निजी क्षेत्र की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री घटी है। महिंद्रा की अप्रैल माह में कुल बिक्री नौ फीसदी कम हुई है। साल 2019 में यह आंकड़ा घटकर 43,721 वाहन ही रहा है। वहीं इससे पिछले साल 2018 अप्रैल में कंपनी ने 48,097 वाहन बेचे थे, इसके अलावा घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री आठ फीसदी घटकर 41,603 वाहन रही जो अप्रैल, 2018 में 45,217 इकाई थी। इसी माह के दौरान कंपनी का निर्यात 26 फीसदी घटकर 2,118 वाहन रहा जो एक साल पहले समान महीने में 2,880 वाहन था। कंपनी की यात्री वाहनों की बिक्री भी नौ फीसदी नीचे आकर 19,966 इकाई रही जो पिछले साल के समान महीने में 21,927 इकाई थी। इसी तरह कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी नौ प्रतिशत घटकर 17,321 इकाई रही जो एक साल पहले समान महीने में 18,963 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की तिपहिया वाहन बिक्री 4,316 इकाई रही जो अप्रैल 2018 में 4,327 इकाई थी।