YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

तारक मेहता के लेखक अभिषेक मकवाना ने की ख़ुदकुशी - परिवार ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया 

तारक मेहता के लेखक अभिषेक मकवाना ने की ख़ुदकुशी - परिवार ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया 

मुंबई, । तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना ने आत्‍महत्‍या कर ली है. अभिषेक को उनके मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली स्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था. अभिषेक का एक सुसाइड नोट सामने आया है. चारकोप पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार अभिषेक ने आत्‍महत्‍या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है. इसमें उन्होंने पैसे की तंगी के बारे मैं लिखा है. अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी. उनके घरवालों का आरोप है कि अभिषेक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे और उन्हें ब्‍लैकमेल किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि अभिषेक के घरवालों को उनकी दिक्कतों के बारे में पता नहीं था. उनके भाई जेनिस ने कहा कि भाई की मौत के बाद उन्हें उनकी आर्थिक दिक्कतों के बारे में पता चला, क्योंकि उन्हें अलग-अलग नंबर से लोगों के फोन आने शुरू हुए. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने भाई का ई-मेल चेक किया. क्योंकि जब से वो गुजरा है मुझे लोग फोन करके पैसे मांग रहे हैं, जो उसने उधार लिए थे.' उन्होंने कहा कि उन्हें भारत से ही नहीं बल्कि बाहर देशों से भी कॉल आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'एक कॉल बांगलादेश से थे, दूसरा म्यांमार और कुछ भारत के अलग-अलग हिस्सों से कॉल आए.' जेनिस के मुताबिक, 'भाई के इ-मेल रिकॉर्ड्स से मुझे जो समझ आया वो यह है कि उसने इजी लोन एप से छोटा सा लोन लिया था, जिसका ब्याज बहुत ज्यादा था.' उन्होंने कहा, 'मैं जब भाई के ट्रांसजेकशन पर ध्यान दिया तब मुझे पता चला कि लोन देने वाले भाई के बिना मांगे ही उसे छोटी-छोटी रकम भेजते रहते थे. उनकी ब्याज की दर 30 प्रतिशत थी जो कि बहुत ज्यादा है.' पुलिस स्टेशन के अनुसार अभिषेक के परिवार ने पुलिस को कॉल वाले नंबर्स और ई-मेल से मिली जानकारी दे दी है और इसकी जांच हो रही है.  
 

Related Posts