YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

डॉ. निशंक ने हरकी पैड़ी विस्तारीकरण पर जतायी नाराजगी 

डॉ. निशंक ने हरकी पैड़ी विस्तारीकरण पर जतायी नाराजगी 

हरिद्वार, 04 दिसम्बर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार सुबह हरकी पैड़ी तथा आस्था पथ रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में कुम्भ 2021 को लेकर चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया। उन्होने इण्डियन ऑयल कम्पनी द्वारा हरकी पैड़ी के सौन्दर्यकरण तथा विस्तारीकरण के लिए की गयी लगभग 55 करोड़ की धनराशि जोकि उनके प्रयासों से मिली थी, से चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। लेकिन जो कार्य वहा किए जा रहे थे, उससे बेहद नाराज नजर आए। मौके पर मॉजूद अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह तथा उपमेलाधिकारी दयानंद सरस्वती से गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हाहेने तल्ख शब्दों में इसे पैसे की बरबादी बताते हुए कहा कि हरकी पैड़ी को लेकर जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, उसके अनुरूप् कार्य नहीं हुआ है, जिससे उन्हें गहरी निराशा हुयी है। उन्होंने कहा उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था कि हरकी पैड़ी का इस प्रकार विस्तार किया जाए, ताकि लगभग एक लाख श्रद्धालु विश्व प्रसिद्व गंगा आरती का दर्शन कर सके तथा उसमें भाग ले सके। इसके लिए ब्रहा्रकुण्ड के दोंनो ओर स्टेडियम की तरह  बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में कोई बाधा न हो सके। कहा कि कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व उन्होने कार्यदायी संस्था वेबकाम तथा हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को इसके लिए कार्य योजना बनाने को कहा था। लेकिन उन्हे इस सन्दर्भ में कोई जानकारी नही दी गई और न ही मान चित्र दिखाया गया। डा. निशंक ने मौके पर ही वेबकॉम के निदेशक बी शर्मा से फोन पर वार्ता कर फटकार लगायी और अगामी कार्ययोजना स्पष्ट करने को लिए तलब किया। उन्होंने इस कार्य की देखरेख कर रही गंगासभा के पदाधिकारी महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र विद्याकुल, आशु शर्मा से भी नाराजगी प्रकट करते हुए पूरी योजना पर पुर्नविचार करने को कहा। उन्होंने बताया वह चाहते थे कि साउण्ड एंड लाईट के माध्यम से गंगा अवतरण व गंगा आरती तथा गंगा जी से सम्बन्धित आख्यानों को लाईव प्रसारण हो, जिसे देश-विदेश में देखा जा सके। लेकिन इस दिशा में कभी कोई कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने शीघ्र ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की बैठक बुलाए जाने के निर्देश दिए है। डा. निशंक ने कुम्भ मेला निधि से बनाए जा रहे आस्था पथ का भी निरीक्षण किया। वहां चल रहे निर्माण कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। निमार्णाधीन फ्लाई ओवर, राजमार्ग तथा अन्य निर्माण कार्यो के दिसम्बर के अंत तक पूर्ण हो जायेंगे। इन स्थायी निर्माण कार्यों से हरिद्वार की जनता को भी लाभ मिलेगा, बड़े स्नान पर्वो पर जुटने वाली लाखों की भीड़ को भी नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि, पूर्व राज्यमंत्री पंकज संहगल, भाजपा नेता गौतम, आशु शर्मा आदि मौजूद थे।  (फोटो-04) 
 

Related Posts