देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 1.96 प्रतिशत बढ़कर 4,23,315 वाहन पर पहुंच गयी है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी जबकि कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 4,15,168 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4.76 प्रतिशत बढ़कर 3,66,268 इकाई रही। अप्रैल 2018 में कंपनी ने 3,49,617 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। इस दौरान, उसकी घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2,05,875 वाहन रही, जो कि पिछले साल अप्रैल में 2,00,742 इकाई थी। बजाज ने कहा कि अप्रैल 2019 में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.97 प्रतिशत गिरकर 57,047 इकाइयों पर आ गयी। एक साल पहले इसी महीने यह आंकड़ा 65,551 इकाइयों पर था। कंपनी ने कहा कि उसका कुल निर्यात अप्रैल 2018 में 1,85,704 वाहनों से बढ़कर अप्रैल 2019 में 1,91,211 वाहनों पर पहुंच गया। इस दौरान निर्यात में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई।