YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बंधन बैंक का मुनाफा बढ़कर 651 करोड़ रुपये पहुंचा

बंधन बैंक का मुनाफा बढ़कर 651 करोड़ रुपये पहुंचा

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 68 प्रतिशत बढ़कर 650.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक ने 387.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,220.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,553.97 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 45.60 प्रतिशत बढ़कर 1,258 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 864 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज से इतर आय 91.13 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 203 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 2.04 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 1.25 प्रतिशत थी हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए या डूबा कर्ज 0.58 प्रतिशत पर कायम रहा। 

Related Posts