नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह की हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज किसान आंदोलन को समर्थन करने के दौरान भाषण देते नजर आए। उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने तक की मांग की। ट्विटर पर तो 'अरेस्ट योगराज सिंह' ट्रेंड होने लगा। कई ने योगराज के भाषण को निंदनीय, भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद करार दिया है। योगराज पंजाबी में भाषण दे रहे हैं जिसमें वह हिंदुओं के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं, 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।' इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है। योगराज ने इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान देकर भी विवाद खड़ा कर दिया था, जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। कई जगह आंदोलन हो रहा है और क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां किसानों का समर्थन कर रही हैं।
रीजनल नार्थ
किसान आंदोलन में पहुंचे युवी के पिता योगराज के विवादित बयान 'ये हिंदू गद्दार हैं...' पर मचा बवाल