
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले वर्ष होने वाले 14वें संस्करण में टीमों की संख्या में इजाफा हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दो टीमों को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस पर 24 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की सालाना आमसभा (एजीएम) में फैसला लिया जाएगा।
सचिव जय शाह ने बताया कि बीसीसीआई की एजीएम 24 दिसंबर को मुंबई में होगी। इस बैठक में आईपीएल के अगले संस्करण में दो टीमों को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अडानी समूह और राइजिंग पुणे गु्रप नई टीमों में रुचि ले रहे हैं। दो टीमों में अहमदाबाद, कानपुर, लखनऊ और पुणे के नाम शामिल हैं। इसके अलावा तीन नए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति पर फैसला होगा। साथ ही ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के शामिल किए जाने की स्थिति पर भी चर्चा होगी। बैठक में कुल 23 बिंदुओं पर चर्चा होगी। बीसीसीआई ने एजीएम से पहले सभी मान्य ईकाइयों को 21 दिन पहले ही एजेंडा भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल में अभी तक आठ टीमें हिस्सा लेती आई है। आईपीएल का 13वां संस्करण कोरोना महामारी के कारण दुबई में खेला गया था। इस बार मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था।