नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 3419 केस सामने आने के बाद कंटेंमेंट जोन की संख्या 6 हजार के पार कर गई है। हालांकि लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे रही जिससे राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 26 अक्टूबर के बाद सबसे कम रह गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी से नीचे रही है। रिकवरी रेट यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में 3419 केस सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 हो गई है।
पिछले 24 घण्टे में गई 77 लोगों की जान गई। इससे दिल्ली में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 9574 पहुंच गया है। 24 घण्टे में 4916 मरीज ठीक हुए और कुल स्वस्थ मरीज़ों का आंकड़ा 5,53,292 हो गया है। पिछले 24 घण्टे में हुए 81,473 टेस्ट हुुए। इससे कोरोना जांच का कुल आंकड़ा 66,67,176 तक पहुंच गया है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना कंटेंमेंट जोन की संख्या 6 हजार के पार, 24 घण्टे में 3419 केस सामने आए