YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 भाजपा से अच्छे संबंध होते तो आज भी सीएम होता, कांग्रेस से जुड़कर सबकुछ खो दिया : कुमारस्वामी

 भाजपा से अच्छे संबंध होते तो आज भी सीएम होता, कांग्रेस से जुड़कर सबकुछ खो दिया : कुमारस्वामी

 बेंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा वह आज भी मुख्यमंत्री रहते, अगर भाजपा से उनके संबंध अच्छे होते। उन्होंने कहा कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के कारण उन्होंने सब कुछ खो दिया। कुमारस्वामी ने कहा मैं अभी भी मुख्यमंत्री होता अगर मैं बीजेपी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता। सन 2006-2007 में और 12 साल की अवधि में मैंने जो सद्भावना अर्जित की थी, कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के कारण सब कुछ खो दिया। उन्होंने कहा, 2018 में सीएम बनने के बाद सिर्फ एक महीने के समय में मैंने आंसू क्यों बहाए? मुझे पता था कि क्या चल रहा है। भाजपा ने 2008 में मुझे चोट नहीं पहुंचाई, जिस तरह से कांग्रेस ने 2018 में मेरे साथ किया था। 
जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी को 'हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का दूसरा नाम बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टियों को बांटने और विधायकों को खरीदने में माहिर है और उसकी वजह से ही 'हॉर्स ट्रेडिंग' शब्द इस्तेमाल में आया। कुमारस्वामी ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी लोकतंत्र बचाओ अभियान के खिलाफ यह बयान दिया। उन्होंने कहा राजस्थान में सरकार बनाने कि लिए समर्थन देने वाली बसपा के विधायकों को फुसला नहीं लिया। क्या यह खरीदारी नहीं है? 
 

Related Posts