YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने धवन धोनी को पीछे छोड़ा 

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने धवन धोनी को पीछे छोड़ा 

मुम्बई ।  भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है। यह धवन का 11वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रहा। इस मैच में 52 रन की पारी खेलने के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।धवन के अब 63 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1641 रन हैं। वहीं, इसी साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1617 रन बनाए हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले धवन, धोनी की बराबरी करने से 29 रन पीछे थे।
वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले और दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 84 टी20 मैचों में 2843 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित के नाम 108 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2773 रन हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 91 टी20 मैचों में 2575 रन बनाए हैं। इस सूची में पाकिस्तान के शोएब मलिक 116 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2335 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान ईयान मॉर्गन हैं। मॉर्गन ने अबतक 97 मैचों में 2278 रन बनाए हैं।
इससे पहले कैनबरा के मानुका ओवल में खेले गए पहले टी20 मैच में धवन सिर्फ एक ही रन बना पाए थे। धवन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था हालांकि, टी20 टीम में वह बीच-बीच में ड्रॉप होते रहे हैं। 
 

Related Posts