YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना महामारी के कारण कठिन समय से गुजर रहा खेल जगत : अगासी 

कोरोना महामारी के कारण कठिन समय से गुजर रहा खेल जगत : अगासी 


नई दिल्ली । अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण आजकल खेलों को कठिन हालातों से गुजरना पड़ रहा है। अगासी ने साथ ही कहा कि इस महामारी का सकारात्मक पक्ष यह है कि इसने  हमें परिवार के करीब ला दिया है। आगासी ने कहा कि उन्हें नहीं पता इस महामारी की वजह से खिलाड़ी कब तक अपने खेल से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा, "सबसे मुश्किल इसको लेकर व्याप्त संशय है। आप नहीं जानते कि आप कब खेल पाएंगे और हालात कैसे रहेंगे। यह ना जानना सबसे निराशाजनक है कि हम कब खेल पाएंगे।" अगासी ने बच्चों की शिक्षा पर कहा कि अभिभावक बच्चों को पढ़ाएं, लेकिन वे जिंदगी में जो करना चाहते हैं उन्हें करने दें। उन्होंने कहा, ''जिंदगी में विकल्प की कमी होना बड़ी बात थी। मुझे लगता है है कि बहुत से बच्चों को शिक्षा की आवश्यकता है तो मैं असफलता महसूस करता हूं। मैं सरकार के लिए इंतजार करते हुए थक गया।'' अगासी ने कहा, "आप जिंदगी का एक तिहाई हिस्सा बिना तैयारी करते हुए बिताते हैं। जब आप खेल जल्दी शुरू करते हैं, बैलेंस जरूरी है। इसलिए आप देखते हैं कि बहुत से लोग रिटायरमेंट में संघर्ष करते हैं। मैं शिक्षा क्षेत्र के लिए इसलिए काम कर रहा हूं क्योंकि मुझे टेनिस में कम उम्र में जाना पड़ा। मैंने स्कूल को मिस किया। मैंने बच्चों बिना विकल्प वाले बच्चों को मौका दिया। मैं लकी हूं कि उन बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कर रहा हूं जिनके पास अवसर नहीं हैं।"
 

Related Posts