YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हमारे किसानों और सरकार के बीच में न आएं दुनिया, निकाल लेंगे कुछ न कुछ समाधान : सनी देओल 

 हमारे किसानों और सरकार के बीच में न आएं दुनिया, निकाल लेंगे कुछ न कुछ समाधान : सनी देओल 

चंडीगढ़ । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल भी अब किसान आंदोलन की लड़ाई में कूद पड़े हैं और उन्होंने कहा कि सरकार कुछ न कुछ समाधान निकाल लेगी। पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल ने कहा कि वे पार्टी और किसानों के साथ पूरी ताकत से खड़े हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार इस आंदोलन का कोई न कोई तार्किक समाधान निकालने में कामयाब रहेगी। अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने किसान आंदोलन को समर्थन के नाम पर कुछ देशों में हो रहे प्रदर्शनों पर निशाना साधा। सनी देओल ने कहा,' मैं पूरी दुनिया से आग्रह करना चाहता हूं कि यह हमारे किसानों और सरकार के बीच का मामला है। वे दोनों मिलकर इस समस्या का कोई न कोई समाधान निकाल लेंगे, इसलिए उन्हें बीच में आने की कोई जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं कि कई लोग इस मौके का फायदा उठाने के लिए लगातार समस्या बढ़ा रहे हैं। उन्हें किसानों से कोई लगाव नहीं है। वे इसकी आड़ में अपना एजेंडा चलाने की कोशिश कर रहे हैं'।
सनी देओल ने कहा, 'अभिनेता दीप सिद्धू चुनावों के वक्त मेरे साथ था। लेकिन पिछले काफी समय से मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है। ऐसे में यदि वह मेरे नाम पर कोई बयान दे रहा है या काम कर रहा है तो उसे दीप सिद्धू का बयान माना जाए'। बता दें कि दीप सिद्धू पिछले दिनों हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन में तब सुर्खियों में आया, जब उसने खालिस्तान बनाने को लेकर बयान दिया था। उसके बयान का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  उधर पिछले 11 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 12 वां दिन है, किसान संगठनों ने अपनी मांगों पर बल देने के लिए 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है। वहीं केंद्र सरकार इस मसले का कोई तार्किक समाधान निकालने के लिए लगातार किसान संगठनों से बात कर रही है। किसानों के साथ उसकी अगली बातचीत 9 दिसंबर को होगी। 
 

Related Posts