नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में शामिल रहे शुभेंदु अधिकारी के बाद अब राज्य के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने भी तृणमूल सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए हैं। राजीव बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेतृत्व से करीबी संबंध रखने वालों को महत्व दिया जाता है जबकि मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। राजीव बनर्जी ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि आजकल राजनीति में कुछ ऐसे लोग हैं जो सत्ता का आनंद लेने के बारे में सोचते हैं और लोगों की सेवा करना उनका किसी भी तरह का कोई लक्ष्य नहीं है। राज्य के वन मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा, एक राजनीतिक मंच का इस्तेमाल देश और राज्य की जनता की मदद के लिए किया जा सकता है, लेकिन कई लोगों ने राजनीतिक मंच को व्यक्तिगत लक्ष्यों के उपयोग के लिए करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, मुझे ये देखकर काफी दुख होता है कि जो लोग जनता के हित में काम कर रहे हैं और लगातार पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं, उन्हें ही पार्टी के अंदर उचित महत्व नहीं दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जो लोग वातानुकूलित कक्षों में बैठे हैं और सोचते हैं कि जनता को बेवकूफ बनाया जा सकता है, उन्हें सिर्फ इसलिए महत्व मिल रहा है क्योंकि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को खुश करके रखते हैं। राजीव बनर्जी के इस बयान पर अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कड़े तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा है कि जो पार्टी को छोड़ना चाहता है वह जा सकता है। उन्होंने कहा ममता बनर्जी एक पेड़ की तरफ हैं। यदि कोई उनकी छाया छोड़ना चाहता हैं तो वह जाने के लिए स्वतंत्र है।
रीजनल ईस्ट
नेतृत्व के करीबियों को महत्व देकर की जा रही मेहनती कार्यकर्ताओं की उपेक्षा -शुभेंदु अधिकारी के बाद अब वन मंत्री राजीव बनर्जी ने लगाया तृणमूल नेतृत्व पर आरोप