YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

बंगाल में आग लगी हुई है और मुख्यमंत्री तुच्छ राजनीति करने में व्यस्त: जगदीप धनखड़

बंगाल में आग लगी हुई है और मुख्यमंत्री तुच्छ राजनीति करने में व्यस्त: जगदीप धनखड़

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, राज्य में आग लगी हुई है और सीएम तुच्छ राजनीति में व्यस्त है। राज्य का सांविधानिक प्रमुख होने के नाते मैं बेहद आहत, चिंतित और दुखी हूं कि राज्य सरकार संविधान के रास्ते से भटक गई है। राज्य में कानून का राज खत्म हो रहा है। धनखड़ ने कोलकाता में रविवार को महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर डॉ. बी आर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, इसे और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैंने कई बार रिमाइंडर भेजा, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। यह संकेत है कि मुझे राज्य सरकार को सांविधानिक रूप से काम करवाने के लिए अधिक जोर लगाना पड़ेगा। बीते दो महीने से मुख्य सचिव और डीजीपी ने कानून व्यवस्था पर मुझे कोई जानकारी नहीं दी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी कार्यशैली ऐसी है कि मुझे मजबूर किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और सही रास्ते पर लौट आएंगे।
- भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराए जा रहे झूठे मामले: शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे ह्रैं। बंगाल में यह नई बात नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर अन्याय के बाद उन पर झूठे केस दर्ज करा जेल में डाल दिया जाता है। राज्य में 130 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। लेकिन इससे न ही हम झुकेंगे और नही डरेंगे।
 

Related Posts