नई दिल्ली । तेलंगाना में अभिनेत्री से राजनेता बनीं विजयशांति ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद से ही इस बात को लेकर कयास थे, कि विजयशांति जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। विजयशांति साल 2014 में कांग्रेस में शामिल हुईं थीं। विजयशांति को दक्षिण के सिनेमा के 'अमिताभ बच्चन' के रूप में जाना जाता है। बता दें कि विजयशांति ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत बीजेपी से ही की थी। उन्होंने 1997 में बीजेपी को ज्वाइन किया था। हालांकि तेलंगाना को लेकर अलग राज्य के आंदोलन के दौरान वह टीआरएस प्रमुख केसीआर के साथ जुड़ीं और उनकी पार्टी में शामिल हो गई थीं। विजयशांति टीआरएस के टिकट पर मेडक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ीं और 2009-2014 तक सांसद रहीं। इसके बाद उन्होंने टीआरएस से किनारा कर लिया और कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
रीजनल साउथ
भाजपा में शामिल हुई दक्षिण की लेडी बिग बी कही जाने वाली विजयशांति