प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बायॉपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज को आखिरकार हरी झंडी मिल ही गई। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 4 मई को रिलीज़ हो रही है। बता दें कि यह फिल्म पहले 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होनी थी। इसके बाद इसकी रिलीज डेट बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी गई थी। रिलीज से ऐन पहले विपक्षी पार्टियों द्वारा फिल्म पर रोक लगाने की मांग के बाद पर्दे तक आते-आते इसे फिर रोक दी गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को यह निर्देश दिया था कि वह फिल्म देखकर इस फिल्म के रिलीज पर फैसला ले कि इसे रिलीज़ किया जाना चाहिए या नहीं। इस फिल्म की रिलीज को रोके जाने के लिए दिल्ली, मुंबई और इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गईं, जिसमें कहा गया था कि यह संविधान की स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अवधारणा के विपरीत है। कई विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से इसकी रिलीज टाले जाने की बात कही थी। उनका आरोप था कि इस फिल्म के जरिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है।
इसके बाद इस फिल्म की रिलीज पर चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव तक रोक लगाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया। कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि फिल्म को रिलीज होने की इजाजत दी जाए। चुनाव आयोग का कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का उसका निर्णय सही और वैध है। कोर्ट का कहना था कि अगर चुनाव के दौरान इस फिल्म को रिलीज किया गया तो बीजेपी को राजनीतिक दल को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभाई है, जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है।
एंटरटेनमेंट
'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज को मिली हरी झंडी - 4 मई को होगी रिलीज