मुंबई । शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खबर है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को 7 करोड़ रुपए मिलने की जानकारी सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रताप सरनाईक को तीसरा समन भेजा है। ईडी उनसे एक बार फिर से पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय को राहुल नंदा का 15 करोड़ रुपए का मनी ट्रेल मिला है, जिसे देश के बाहर ले जाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय को यह सारी जानकारी प्रताप सरनाईक के पार्टनर अमित चंदोले से मिली है। उल्लेखनीय है कि ईडी एक बार फिर से विधायक प्रताप सरनाईक के साथी अमित चंदोले की जांच करेगा। अमित चंदोले को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया और 26 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने अमित चंदोले को 29 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले बीते 24 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के ठाणे के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रताप सरनाईक के घर और ऑफिस समेत मुंबई और ठाणे में 10 ठिकानों पर रेड की थी।
रीजनल वेस्ट
ईडी को मिले सबूत, बढ़ सकती है सरनाइक की मुश्किल