YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

रिवैलुएशन के लिए 4 से 8 मई तक आवेदन कर सकते हैं सीबीएसई छात्र

रिवैलुएशन के लिए 4 से 8 मई तक आवेदन कर सकते हैं सीबीएसई छात्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के मार्क्स वेरिफिकेशन और रि-इवैल्युएशन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सीबीएसई ने वार्षिक काउंसिलिंग शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है। काउंसिलिंग 16 मई तक जारी रहेगी। चार मई से वेरिफिकेशन के लिए आवेदन लगाए जा सकते हैं। इसके लिए 8 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। वेरिफिकेशन का मतलब है नंबर दोबारा जोड़ना। अगर आपको शक है कि आपके नंबरों को जोड़ने में गलती हुई है और चाहते हैं कि दोबारा उसको जोड़ा जाए तो यह वेरिफिकेशन कहलाएगा। रि-वैल्युएशन का मतलब है कि आपके द्वारा लिखे गए जवाबों के लिए सही से नंबर नहीं दिए गए हैं। अगर आप किसी कॉपी की रिवैलुएशन कराना चाहते हैं तो आपको पहले नंबरों का वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके बाद ही रिवैल्युएशन किया जाएगा।
वेरिफिकेशन और रि-वैलुएशन तीन चरणों वाली प्रक्रियाएं हैं जो आपस में जुड़ी हैं। पहले नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद आप अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद तीसरे चरण में आप रिवैलुएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए हर सब्जेक्ट की फीस 500 रुपए होगी। वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ 8 मई तक आवेदन कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए 20 और 21 मई को आवेदन कर सकेंगे। क्लास 12 के हर सब्जेक्ट की उत्तरपुस्तिका लेने के लिए फीस 700 रुपए होगी। फिर से कॉपी चेक करने (रि-इवैलुएशन) के लिए 24 मई से 25 मई शाम 5 बजे तक अप्लाई करना होगा। हर प्रश्न के लिए छात्र को 100 रुपए बतौर फीस देने होंगे। कंपार्टमेंट के लिए अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 6 जून होगी। एक विषय की फीस 300 रुपए है। प्राइवेट कैंडिडेट के लिए फीस 7 जून से 12 जून तक भरी जा सकेगी। फीस 1000 रुपए होगी। 

Related Posts