
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप वैसे तो किसी की नकल नहीं करते पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की तकनीक का अनुकरण करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। ओली ने पिछले साल लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। सरे के इस 21 साल के बल्लेबाज को कोहली की बल्लेबाजी तकनीक बहुत पसंद है और उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को बल्लेबाजी करते हुए देखना विशेषकर बेहद अच्छा लगता है। ओली ने कहा, ‘मैं आमतौर पर किसी अन्य खिलाड़ी की नकल करने की कोशिश नहीं करता, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी नकल करने में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी, वो कोहली हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने (कोहली) बल्लेबाजी की, उनके खिलाफ खेलना और उन्हें सामने देखना शानदार था। मुझे उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगा, मैंने उनसे काफी कुछ सीख भी ली।’
ओली इस समय इंग्लैंड लॉन्यस के साथ भारत दौरे पर हैं। वह वायनाड में खेले जा रहे सीरीज के पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड लॉन्यस की ओर से 8 रनों पर ही आउट हो गये थे।