YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मध्यप्रदेश में जीतेंगे 22 से अधिक सीटें : राहुल -मोदी का प्रधानमंत्री बनने का कोई चांस ही नहीं

मध्यप्रदेश में जीतेंगे 22 से अधिक सीटें : राहुल -मोदी का प्रधानमंत्री बनने का कोई चांस ही नहीं

 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का एक साक्षात्कार में दावा किया है कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा की नहीं बन रही है। नरेंद्र मोदी का तो कोई चांस ही नहीं है, अगर नरेंद्र मोदी जी को 200 सीटों से ज्यादा नहीं, मिलीं तो नरेंद्र मोदी के सहयोगी ही उनको प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। उन्होंने कहा, नोटबंदी और जीएसटी ने भारत की अर्थव्यवस्था को तोड़ दिया है। वहीं, बेरोजगारी अपने चरम पर है। मोदीजी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। इसलिए वे कभी आतंकवाद तो कभी हिंदुत्व, कभी देश की मूल समस्याओं से हटकर मुद्दे उठाते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी की छवि जनता की बात सुनने और उनके समाधान करने की है। इसलिए कांग्रेस पूरी तरह से किसान, बेरोजगार युवा और  मध्यम वर्ग की कारोबारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। 
राहुल ने कहा कि मोदीजी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को डिमॉनेटाइज किया। जनता की जेब से पैसा निकाला, जिससे उनकी परचेजिंग कैपेसिटी घट गई। आज हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की बदहाल है जनता के पास परचेजिंग कैपेसिटी नहीं बची है। हम हिंदुस्तान की जनता को दो संदेश देना चाहते हैं। पहला मैसेज जो नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 5 साल में जो अन्याय किया है वह उसे मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बड़े उद्योगपतियों का 5 लाख 55 
हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। हम न्याय देना चाहते हैं। हम गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहते हैं। आप किसी भी दुकानदार से पूछिए, किसी भी छोटे बिजनेस वाले से पूछिए। मिडिल साइज बिजनेस वाले से पूछिए, युवा से पूछिए, जैसे ही पैसा निकला। दुकानें बंद हो गईं। माल बिकना बंद हुआ। फैक्ट्रियों ने माल बनाना बंद किया तो अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त इंपैक्ट हुआ। जैसे ही हम न्याय योजना का पैसा डालेंगे। 
दुकानदार माल बेचना चालू करेंगे। लोग माल खरीदना
चालू करेंगे, फैट्रियां माल बनाना शुरू करेंगे, युवाओं को उन्हीं फैक्ट्रियों में रोजगार मिलेगा। यह एक चेन है, जिसे नरेंद्र मोदी जी ने गबर सिंह टैक्स और नोटबंदी से तोड़ दिया है। उन्होंने मप्र में 22 सीटें जीतने का दावा किया है| 

Related Posts