
सिडनी । भारतीय टीम ने मंगलवार को यहां तीसरे टी20 क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने पहले टी20 मैच में 11 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं रविंद्र जडेजा जैसे हरफनमौला की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत ने रविवार को दूसरा टी20 6 विकेट से जीतकर श्रृंखला पर कब्जा किया है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को नियमित कप्तान आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुडकी कमी खल रही है।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
ऑस्ट्रेलिया : ऑरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एंड्रयू टाई, एडम टैम्पा।
भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल।