पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने गुरु नानक देव जी के नाम पर ननकाना साहिब में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए 70 एकड़ भूमि आवंटित की है। बताया जा रहा है कि 2019-20 के बजट में बाबा गुरु नानक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए फंड भी आवंटित कर दिया जाएगा। यह विश्वविद्यालय लाहौर से 80 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाएगा। पाकिस्तान में पंजाब के मुख्यमंत्री उसमान बुजदार ने कहा कि विकास के बजट के साथ यह फंड आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब में एक पुलिस लाइन्स, एक जेल और रजिस्ट्रेशन डेटाबेस अथॉरिटी भी स्थापित की जाएगी। पाकिस्तान में सिख लंबे समय से मांग कर रहे थे कि नानक देव जी के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। 2003 में जब पंजाब में परवेज इलाही की सरकार थी तभी विश्वविद्यालय का प्रस्ताव रखा गया था।