YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी इंदौर भी शामिल

 एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी इंदौर भी शामिल

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019 में भारत के 49 शिक्षण संस्थानों को जगह मिली है। इस वार्षिक रैंकिंग में भारत के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को 29वां स्थान मिला है। बता दें कि पिछले साल 42 भारतीय शिक्षण संस्थानों को इस सूची में जगह मिली थी। ब्रिटेन में टाइम्स हायर एज्युकेशन की ओर से यह रैंकिंग जारी की गई। संस्थानों की संख्या के आधार पर चीन और जापान के बाद भारत इस सूची में तीसरे नंबर पर है। 2019 की रैंकिंग में पहली बार चीन नंबर एक पर है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को पीछे छोड़ते हुए चीन की शिंगुआ यूनिवर्सिटी पहले नंबर पर पहुंच गई है। रैंकिंग विश्लेषकों का कहना है कि विभिन्न संस्थानों की रैंकिंग में बदलाव और कुछ के सूची में शामिल होने व कुछ अन्य के बाहर जाने से भारत की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। रैंकिंग में दूसरे स्थान पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, तीसरे स्थान पर हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चौथे स्थान पर हांगकांग यूनिवर्सिटी और पांचवें स्थान पर पेकिंग यूनिवर्सिटी को जगह मिली है। सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर को पहली बार जगह मिली है। वह 50वें स्थान पर है। सूची में शीर्ष 100 में भारत के आईआईटी बंबई और आईआईटी रुड़की संयुक्त रूप से 54वें, जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च को 62वें, अईआईटी खडग़पुर को 76वें, आईआईटी कानपुर को 82वें और आईआईटी दिल्ली को 91वें नंबर पर जगह मिली है। 

Related Posts