पटना । बिहार में निजी स्कूलों ने नए सत्र में दाखिले की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। पटना के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों ने नामांकन को लेकर नोटिस लगाना भी शुरू कर दिया है, भले ही पिछले 9 महीनों से रेगुलर क्लासेज नहीं लग रही हों। इस बार नामांकन में ऑनलाइन ऑप्शनल नहीं होगा, बल्कि ऑनलाइन तरीके से ही दाखिले लिए जाएंगे। आईसीएसई से लेकर सीबीएसई स्कूलों ने रूटीन भी जारी करना शुरू कर दिया है। सभी निजी स्कूलों को यह भी उम्मीद है कि सरकार नए साल की शुरुआत होते ही निजी स्कूलों में भी प्राइमरी से लेकर हाइयर क्लासेज तक को खोलने की अनुमति देगी। संत जेवियर्स हाई स्कूल प्रशासन की मानें तो एलकेजी के लिए 15 दिसम्बर से 5 जनवरी तक दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म की कीमत 600 रुपये रखी गई है। संत जेवियर्स में एलकेजी के लिए बच्चे की उम्र साढ़े 3 साल से लेकर साढ़े 4 तक होनी चाहिए। लोयला मॉन्टेसरी में भी एडमिशन प्रक्रिया इसी माह शुरू होगी, यहां भी 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध रहेगा, लेकिन यहां फॉर्म की कीमत इस दफे बढ़ा दी गई है। लोयला मॉन्टेसरी में एलकेजी के लिए फॉर्म भरने के लिए 800 रुपये लगेंगे। अन्य स्कूलों में जनवरी से फॉर्म भरा जाएगा और उसके बाद फॉर्म को शॉर्टलिस्टेड कर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी। राजधानी के संत माइकल हाई स्कूल में भी 10 से 15 दिसम्बर तक फॉर्म निकलने की संभावना है, जबकि डॉन बॉस्को में जनवरी के पहले सप्ताह तक एडमिशन फॉर्म उपलब्ध होने की संभावना है। नॉट्रेडम में भी दिसम्बर के अंत और जनवरी के पहले सप्ताह तक फॉर्म निकल सकते हैं। इन स्कूलों में नामांकन लेने के लिए कई तरह के कागजात की अनिवार्यता रहेगी, जिसे जानना अभिभावकों के लिए बेहद जरूरी है।
रीजनल ईस्ट
नए सेशन में एडमिशन के लिए तैयार हुए पटना के निजी स्कूल