चंडीगढ़ । देश के किसानों ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून के विरूद्ध आज देश में भारत बंद की घोषणा की हैं। उनके भारत बंद को समर्थन देने के लिए कई राजनीतिक दलों के अलावा कई प्रतिष्ठान मैदान में उतर आए हैं। अब पंजाब और हरियाणा के पेट्रोल पंप ने भी भारत बंद का समर्थन किया है, हालांकि वो इमरजेंसी में वाहनों को तेल मुहैया करवाएंगे। हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि 8 दिसंबर को राज्य के सभी 3,468 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पानीपत में हुई एक मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजकुमार कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के नाम पर आंदोलन को लंबा खींच रही है। एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि किसानों की सभी मांगें मानकर आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म किया जाए। पेट्रोल पंप डीलर्स पंजाब ने किसानों के भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। यूनियन के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने बताया कि भारत बंद के दौरान 8 दिसंबर को पंजाब के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। केवल इमरजेंसी तेल मुहैया कराया जाएगा। वैसे भी पंजाब में अधिक वैट के कारण पंजाब में किसान पड़ोसी राज्यों से तेल खरीदते हैं। बता दें कि भारत बंद के दौरान किसानों ने साफ तौर पर कहा है कि हमारा भारत बंद शांति पूर्ण तरीके से किया जाएगा। इमरजेंसी सर्विस की आवाजाही जारी रहेगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं है। वहीं एंबुलेंस, शादी समारोह में आने जाने वालों को नहीं रोका जाएगा।
रीजनल नार्थ
पंजाब, हरियाणा के पेट्रोल पंपों ने किसानों के भारत बंद का किया समर्थन, आज रहेंगे बंद