YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 शीर्ष बल्लेबाज बनने को लेकर विराट, स्मिथ, विलियमसन और रुट में टक्कर 

 शीर्ष बल्लेबाज बनने को लेकर विराट, स्मिथ, विलियमसन और रुट में टक्कर 

मुम्बई । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अलावा इंग्लैंड के जो रुट के बीच आईसीसी रैंकिंग को लेकर कड़ी टक्कर मिल रही है। स्मिथ अभी पहले नंबर पर हैं जबकि विराट और विलियमसन संयुक्त रुप से दूसरे नंबर पर हैं। विलियमसन और विराट दोनों के ही अभी 886 रेटिंग अंक हैं, जबकि स्मिथ के 911 रेटिंग अंक हैं। वहीं रूट अभी 9वें नबर पर हैं पर वह भी तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। पिछले 3-4 सालों में इन चारों बल्लेबाज़ों के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी है। इस रेस में कभी विराट आगे रहते हैं तो कभी स्मिथ, जबकि विलियमसन और रूट लगातार इनको टक्कर दे रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनमें सबसे बेहतर बल्लेबाज़ कौन है इसको लेकर पूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय रही है। यह सभी आंकड़ों में एक से बढ़कर एक हैं। 
सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में फिलहाल इंग्लैंड के जो रूट सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 97 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 7823 रन बनाए हैं। वहीं 7240 रनों के साथ विराट दूसरे नंबर पर हैं। स्मिथ ने 7227 रन बनाए हैं जबकि विलियमसन ने अब तक 6727 रन बनाए हैं। वहीं शतक बनाने की रेस में विराट बसे आगे चल रहे हैं। विराट ने अब तक 27 शतक लगाए हैं। वहीं 26 शतकों के साथ स्मिथ उन्हें लगातार टक्कर दे रहे हैं। विलिमयमसन ने अब तक 22 शतक लगाए हैं। शतक बनाने की दौड़ में रूट सबसे पीछे हैं उन्होंने अब तक सिर्फ 17 शतक लगाए हैं। दूसरी ओर औसत के मामले में स्मिथ सबसे आगे हैं। वो 62.84 की औसत से रन बना रहे हैं। स्मिथ का औसत डॉन ब्रैडमैन (99.94) के बाद सबसे ज्यादा है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (53.62) है। विलियमसन का औसत 52.55 है। जबकि रूट (47.99) का औसत 50 से कम का है। स्मिथ का विदेश में भी 57 का औसत है. जबकि बाकी तीनों बल्लेबाजों का विदेश में 50 से कम का औसत है। डबल सेंचुरी लगाने की रेस में विराट कोहली सबसे आगे हैं. विराट ने अब तक 7 दोहरा शतक लगाया है. विलियमसन, जो रूट और स्मिथ इन तीनों ने अब तक 3-3 दोहरा शतक लगाया है। 
 

Related Posts