YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान किसान की मौत -समाज सेवी हर्ष छिकारा ने पीड़ित परिवार को दिए 51 हजार

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान किसान की मौत -समाज सेवी हर्ष छिकारा ने पीड़ित परिवार को दिए 51 हजार

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई। किसान अजय मोर सोनीपत के बरोदा गांव का रहने वाला था। बुधवार को मृतक के परिजनों की मदद के लिए समाज सेवी हर्ष छिकारा ने मृतक किसान के परिजनों को 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। हर्ष छिकारा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि तीन कृषि कानूनों समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान पिछले 12 दिन से डटे हुए हैं। 
 दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के संघर्ष में हिस्सा लेने जा रहे पंजाब के किसान सुरिंदर सिंह (50) की भी सोनीपत में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी। सुरिंदर सिंह अपनी ट्रैक्टर-ट्राली पर करीब 12 किसानों को लेकर दिल्ली जा रहे थे। सोनीपत के समीप वह ट्रैक्टर-ट्राली साइड में खड़ा करके किसी काम के लिए सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान किसी वाहन ने सुरिंदर सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। 
 

Related Posts