पुर्तगाल के कप्तान और युवेंटस की ओर से खेलने वाले स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे महंगी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोनाल्डो बुगाती ला वोइतूर नोइरे कार खरीदने वाले हैं। बुगाती कंपनी ने भी पुष्ठि की है कि उन्हें इस कार को खरीदने वाला मिल गया है। विदेशी मीडिया के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही इस कार को खरीदने वाले हैं। ये कार दुनिया की सबसे महंगी कार है, जो बुगाटी ने बनाई है। बताया जा रहा है कि पहली बार जेनेवा मोटर शो 2019 में प्रदर्शित की गई इस कार के लिए रोनाल्डो करीब 11 मिलियन यूरो (तकरीबन साढ़े 86 करोड़ ) खर्च करेंगे। खबरों में कहा गया है कि रोनाल्डो को यह कार 2021 में ही मिल पाएगी, क्योंकि कंपनी को अब भी इसके प्रोटोटाइप (नमूने) में कुछ हिस्से को अंतिम रूप देने की जरूरत है। बुगाती की इस स्पोर्ट्स कार को पहली बार इसी साल जेनेवा में हुए मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था।