YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मनदीप ने किसान आंदोलन के समर्थन में आए

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मनदीप ने किसान आंदोलन के समर्थन में आए

नई दिल्ली । पंजाब की रणजी टीम के कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मनदीप सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं। मनदीप किसान आंदोलन के साथ जुड़ने के बाद पहले सक्रिय क्रिकेटर बन गए हैं, जो इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। मनदीप ने भारत के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने के लिए पहुंचे और आंदोलन कर रहे किसानों के साथ वक्त बिताया। मनदीप ने कहा, मैं उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपना समर्थन दिखाने के लिए वहां गया, जो इस ठिठुरा देने ठंड में शांति से बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं। इसके साथ मनदीप विरोध प्रदर्शन में अपना समर्थन देने के साथ पंजाब की हाई प्रोफाइल हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं। 
इसके पहले विरोध प्रदर्शन के समर्थन में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने किसानों को अपनी आवाज दी। वहीं, पंजाब के मुक्केबाजों कौर सिंह, गुरबख्श सिंह संधू और जयपाल सिंह ने पहले अपने पदम श्री, द्रोणाचार्य पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार को वापस करने का फैसला किया। पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी आंदोलन को अपना सपोर्ट दे रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर मेरे पिता आज जीवित होते,तब वह इस आंदोलन में शामिल होने के लिए जरूर आते। उन्हें आज गर्व हो रहा होगा कि उनके बेटे अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं। मनदीप अपने बड़े भाई हरविंदर सिंह के साथ दिल्ली की सीमा पर हो रहे किसान आंदोलन में शामिल हुए। इसके पहले भारतीय मूल के प्रो-रेसलर जिंदर महल, समीर सिंह और सुनील सिंह ने भी भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अपना सपोर्ट दिया था। 
 

Related Posts