YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

  उत्तर भारत में कोहरे के साथ हुआ दिसंबर का आगमन 

  उत्तर भारत में कोहरे के साथ हुआ दिसंबर का आगमन 

नई दिल्ली । उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में दिसंबर में कोहरे ने दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त कोहरे की चादर छाई रहती है। जहां नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही,तब वहीं बिहार की राजधानी पटना समेत पूरा राज्य कोहरे से घिर गया है। बिहार में कोहरे की धुंध से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है। कोहरे की घनी परत के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से यातायात प्रभावित हुआ है। इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा और गाजियाबाद के आसमान में सुबह के समय कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के कई हिस्सो में गहरा कोहरा छाया रहा, जबकि मौसम पूरी तरह से शुष्क है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर तक यूपी के कुछ इलाको में हल्का और कुछ जगह गहरा कोहरा छाए रहने का अनुमान है। 
 

Related Posts