
सिडनी । भारतीय टीम पर तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पायी थी। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, ''आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा रही है। '' भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सजा स्वीकार कर ली, इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई नहीं हुई। मैदानी अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड अबूड, टीवी अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगास्की ने इस मामले में शिकायत की थी।