भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने रूस में खेले गए अली एलिएव टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। बजरंग ने यह स्वर्ण 65 किलोग्राम भारवर्ग में जीता है। बजरंग ने शानदार वापसी करते हुए स्थानीय खिलाड़ी विक्टर रासाडिन को 13-8 से हरा कर स्वर्ण जीता। वहीं शुरू में वह 0-5 से पीछे चल रहे थे। बजरंग पहले राउंड की समाप्ति के बाद 3-7 से पीछे थे पर उसके बाद इस भारतीय पहलवान ने बाजी पलट दी। दूसरे हाफ में भारतीय पहलवान ने जोरदार खेल दिखाकर 8-7 की बढ़त हासिल की। बजरंग ने इसके बाद 13-8 से मुकाबला जीत लिया। बजरंग ने इससे पहले चीन में खेली गयी एशियाई चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। अब बजरंग अमेरिका में छह मई को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्कावयर पर उतरेंगे। यहां उनका मुकाबला अमेरिका को दो बार के राष्ट्रीय विजेता यियानी डिएकोमाहिल्स से होगा। इस भिड़ंत का नाम 'ग्रेपल एट द गार्डन-बीट द स्ट्रीट्स' रखा गया है।
बजरंग ने इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए लोगों से भी समर्थन सपोर्ट मांगा है। मंगलवार को ही भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किए गए बजरंग ने छह मई को होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय दर्शकों से भारी संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया है।
स्पोर्ट्स
बजरंग ने रूस में जीता स्वर्ण