YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

मुंबई में एनसीबी ने ड्रग्‍स के सबसे बड़े सप्‍लायर को किया गिरफ्तार  - ग्राहकों की सूची में कई बड़ी शख्सियतें

मुंबई में एनसीबी ने ड्रग्‍स के सबसे बड़े सप्‍लायर को किया गिरफ्तार  - ग्राहकों की सूची में कई बड़ी शख्सियतें

मुंबई, । दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड केस से जुड़े ड्रग एंगल को लेकर नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में ड्रग्स के सबसे बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स तस्कर का नाम आजम शेख जुम्मन है. एनसीबी के मुताबिक आजम, हिमाचल प्रदेश से सीधे ड्रग्स लाकर उसे मुंबई के बड़े पैडलर्स को बेचता है. जांच एजेंसी का दावा है कि हाल के दिनों में उनकी यह सबसे बड़ी ड्रग्स की बरामदगी है. एनसीबी को आजम के पास से उसके ग्राहकों की एक सूची भी मिली है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं. खास बात यह है कि आजम ड्रग्स से जुड़ी बातचीत के लिए कोड शब्दों का इस्तेमाल करता था. मलाना क्रीम के लिए आइसक्रीम, कोकीन के लिए पत्थर. बताया गया है कि ड्रग्स सप्लायर रीगल महाकाल से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने बुधवार सुबह मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी के मिल्लत नगर के एक अपार्टमेंट में छापा मारकर बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद की है, इसमें 5 किलो मलाना क्रीम जिसकी बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. परिष्कृत क्रीम को मलाना क्रीम कहते हैं.इसके अलावा कम मात्रा में अफीम और ईकेस्टी टैबलेट भी मिले हैं.साथ ही 13.5 लाख रुपये नकदी भी बरामद हुई थी. आपको बता दें कि इससे पहले, एनसीबी ने मुंबई ड्रग्स नेटवर्क के बडे सप्लायर रीगल महाकाल को भी गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम आजम तक पहुंची. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अनुसार, 16/20 केस में अब तक की सबसे बडी कार्रवाई है. एनसीबी का दावा है कि रीगल महाकाल और आजम शेख, रिया चक्रवर्ती केस से जुड़े ड्रग्स नेटवर्क का लगभग अंतिम कड़ी है. मालूम हो कि सुशांत सिंह ड्रग्स केस में अब तक 26 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
 

Related Posts