पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी से सबसे कम उम्र में शतक लगाने का विश्व रिकार्ड वापस लिया जाएगा क्योंकि उन्होंने अपनी उम्र गलत बतायी थी। आफरीदी ने स्वयं कहा है कि उनका जन्म 1975 में हुआ था जबकि आधिकारिक आंकड़ों में उन्होंने इसे 1980 बताया था। आफरीदी की आत्मकथा से साफ है कि 1996 में नैरोबी में जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंद में शतक लगाया था तो वह 16 साल के नहीं थे। आफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा, ‘मैं तब 19 साल का था, 16 साल का नहीं जैसा कि पहले कहा गया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मेरा जन्म 1975 में हुआ। अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी’ आफरीदी का 19 साल का होने का दावा भी भ्रम पैदा करने वाला है क्योंकि अगर वह 1975 में पैदा हुए, तो उनकी उम्र रिकॉर्ड शतक के दौरान 21 साल होनी चाहिए। उन्होंने 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टी-20 विश्व कप 2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस पाक क्रिकेटर ने अपनी किताब में पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस को खराब कोच करार दिया। इसके अलावा वसीम अकरम को भी बेहद सामान्य स्तर का कप्तान बताया और कहा कि कई बार उनके बीच बहस होती थी।