
जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम साल 2007 के बाद से अपने पहले दौरे के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर जाएगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि उसकी टीम इस दौरे में कराची, रावलपिंडी और लाहौर में तीन स्थानों पर दो टेस्ट और तीन टी 20 मैच खेलेगी। यह दौरा 26 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाला है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 जनवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। इसी के साथ ही श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बाद पिछले 15 महीनों में दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान का दौरा करने वाला चौथा देश बन जाएगा। सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने एक बयान जारी कर कहा, बहुत सारे देशों को पाकिस्तान में वापसी करते हुए देखना अच्छा लगता है। मुझे पता है कि पाकिस्तान के लोगों में खेल के साथ-साथ प्यार और समर्थन के लिए कितना जुनून है। हमारी टीम को वहां खूब आनंद आएगा। इसी के साथ ही श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बाद पिछले 15 महीनों में दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान का दौरा करने वाला चौथा देश बन जाएगा।
दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले
पहला टेस्ट : 26-30 जनवरी, कराची
दूसरा टेस्ट : 4-8 फरवरी, रावलपिंडी
पहला टी-20 आई : 11 फरवरी, लाहौर
दूसरा टी-20 आई : 13 फरवरी, लाहौर
तीसरा टी-20 आई : 14 फरवरी, लाहौर