YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कल से दो दिन तक हो सकती है बारिश, 13 से धुंध छाने के आसार -मौसम विभाग का अनुमान, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ठंड पकडेगी जोर

कल से दो दिन तक हो सकती है बारिश, 13 से धुंध छाने के आसार -मौसम विभाग का अनुमान, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ठंड पकडेगी जोर


हिसार। हरियाणा में शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ठंड और जोर पकड़ सकती है, क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने दिसंबर में ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। प्रदेश में 11 और 12 दिसंबर को कई हिस्सों में हल्की बरसात हो सकती है। इस दौरान दिन का तापमान और कम होगा। फिलहाल प्रदेश के हिसार में रात का तापमान 8.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 11 दिसंबर को सुबह कुछ इलाकों में धुंध पड़ सकती है।
 शिमला में रात का तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा। आईएमडी के अनुसार, नारनौल में दिन का पारा 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा। हिसार में दिन का तापमान 27.5 डिग्री रहा, जबकि फरीदाबाद में पारा 28 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले 24 घंटे के अंदर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में घनी धुंध छा सकती है। विजिबिलिटी 100 से 500 मीटर के बीच में रहने की संभावना है।
 

Related Posts