नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डालकर बैठे हजारों प्रदर्शनकारियों के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ट्विटर के जरिये एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को यातायात के लिए बंद मार्गों के बारे में सूचित किया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की भी सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि टिकरी और ढांसा बॉर्डर यातायात के लिए अब भी बंद हैं, वहीं झटीकरा बॉर्डर हल्के वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने के लिए झड़ौदा, धौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडाहेडा बॉर्डर का इस्तेमाल किया है। रूट डायवर्ट करने से वैकल्पिक मार्गों पर भारी जाम है। किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के सरकार की ओर से भेजे गए एक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था और उन्होंने घोषणा की थी। वे शनिवार तक जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को अवरुद्ध करके अपने आंदोलन को तेज करेंगे और इसे 14 दिसंबर को देशव्यापी विरोध में बढ़ाया जाएगा।
रीजनल नार्थ
किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस ने बताया इन रास्तों से होकर निकले