YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन

 जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन

नई दिल्ली । पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आता नहीं दिखता। सीमा पार उसकी तांका झांकी की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामले में जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की आवाजाही देखी गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर सतर्क सैनिकों द्वारा गोलीबारी करने के बाद ड्रोन वापस चला गया। 
जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में बीते शनिवार रात को भी अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक ड्रोन देखा गया था। तब भी बीएसएफ जवानों के ड्रोन पर फायरिंग की जिसके बाद वो पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुप्रचार की मुहिम फेल होने के बाद गिलगित बाल्टिस्तान में चुनाव का प्रयास और घाटी में घुसपैठ तेज करने के लिए लगातार सीमा पार से फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान चाहता है कि तेज ठंड से पहले घाटी में आतंकियो को बड़ी संख्या में भेजा जाए। करीब 300 आतंकी हर वक्त सीमा पर घुसपैठ के लिए तैयार रखे गए हैं। नगरोटा में जैश आतंकियो के ढेर किये जाने के बावजूद सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की शह पर नए हमलों की साजिश रची जा सकती है।
 

Related Posts