
मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यू वेड को उतारना चाहिए। क्लार्क के अनुसार वार्नर के टीम में नहीं होने के कारण वेड पारी की शुरुआत के लिए सबसे बेहतर बल्लेबाज रहेंगे। वार्नर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में पहले टेस्ट में बल्लेबाज जो बन्र्स के साथ पारी की शुरुआत करने वाले बल्लेबाज को लेकर सीए अभी तक संशय में है। युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भी कई दिग्गजों ने पारी की शुरुआत के लिए सबसे अच्छा बल्लेबाज बताया था पर वह भी अभ्यास मैच में घायल होने के कारण बाहर हो गये हैं। ऐसे में क्लार्क का मानना है कि वेड सबसे बेहतर सलामी बल्लेबाज साबित होंगे। हाल में उन्होंने काफी रन भी बनाये हैं। वेड के अलावा युवा कैमरन ग्रीन ने भी भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाकर अपनी दावेदारी पेश की है पर क्लार्क का मानना है कि वेड के रहने से ही बल्लेबाजी क्रम बेहतर होगा। उन्होंने कहा, यदि आप ग्रीन को शामिल करने जा रहे हैं तो आपको वेड को किसी अन्य की जगह पर शामिल करना होगा। निश्चित तौर पर वह शुरुआती स्लॉट में हो सकता है। क्लार्क बोले, मुझे लगता है कि वेड ऐसा कर सकते हैं। वेड ने भारत के खिलाफ पिछले दो टी-20 मैचों में में लगातार अर्धशतक लगाये हैं हालांकि उन्होंने कभी टेस्ट क्रिकेट में पांच नंबर से ऊपर बल्लेबाजी नहीं की पर एकदिवसीय में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।