नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 6 लाख के पार पहुंच गए हैं, हालाँकि पहली बार रिकवरी रेट 95 फीसदी के पार 95.23 फीसदी पर पहुंच गया है। गुरुवार को कोरोना के 2 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना संक्रमण दर 2.46 फिसदी पहुंच गई है। जो कि अब तक की सबसे कम दर है।
राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 20 हजार से कम हो गई है। दिल्ली में अब 18,753 एक्टिव मरीज है। जो 4 सितम्बर के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या है। एक्टिव मरीजों की दर भी अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंच गई है यह घटकर 3.11 फीसदी हुई है।
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1575 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही मरीजों का कुल आंकड़ा 6 लाख 1 हजार 150 पहुंच गया है। दिल्ली में 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत हुई है और राजधानी में मौत का कुल आंकड़ा 9874 पहुंच गया है। इसके साथ ही 24 घंटे में 3307 मरीज ठीक हुए, इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 5,72,523 हो गया है।
पिछले 24 घंटे 64,069 टेस्ट में हुए , टेस्ट का कुल आंकड़ा 70,05,476 सक्रिय मरीजों की संख्या 18,753 और कोरोना मृत्यु दर - 1.64 फीसदी है। होम आइसोलेशन में 11,541 मरीज हैं। वहीं कंटेंमेंट जोन्स की संख्या अब 6430 है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 95 फीसदी और संक्रमण 6 लाख के पार