YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 बांग्लादेश दौरे में तीन की जगह दो टेस्ट खेलेगा  वेस्टइंडीज 

 बांग्लादेश दौरे में तीन की जगह दो टेस्ट खेलेगा  वेस्टइंडीज 

 
क्राइस्टचर्च
। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज को तीन की जगह दो मैचों का किया जा सकता है। सीडब्ल्यूआई ने साथ ही कहा कि  टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की जनवरी में होने वाली सीरीज के लिए के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध' टीम भेजी जाएगी सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, ‘तीन टेस्ट मैचों की जगह दो टेस्ट मैचों के आयोजन का विकल्प है पर अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। अगले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि हमें इसे सभी नजरियों से देखना होगा, कोविड-19, कार्यक्रम और खर्चे। इन दिनों विश्व क्रिकेट में कोविड के कारण राजस्व का बेहद नुकसान हुआ है। इससे क्रिकेट बोर्ड वैसे ही दबाव में है। स्केरिट ने कहा, ‘हम बांग्लादेश दौरे पर जाना चाहते हैं क्योंकि हम रिश्तों और हमारे बीच द्विपक्षीय समझौते का सम्मान करते हैं।' बांग्लादेश की टीम ने मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जबकि वेस्टइंडीज की टीम कोविड-19 के बाद क्रिकेट बहाल करने वाली टीमों में शामिल थी जब उसने जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया था। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अभी न्यूजीजैंड दौरे पर है जहां उसे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं। यह दौरा 15 दिसंबर को समाप्त होगा। 
 

Related Posts