YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

साल 2020 में बिग बी, बिग बॉस और दिल बेचारा पर किए गए सबसे अधिक ट्वीट -दिस हैपेन्ड 2020 ट्विटर की रिपोर्ट में 'ब्लैक पैंथर' स्टार बोसमैन के निधन को भी तवज्जो

साल 2020 में बिग बी, बिग बॉस और दिल बेचारा पर किए गए सबसे अधिक ट्वीट -दिस हैपेन्ड 2020 ट्विटर की रिपोर्ट में 'ब्लैक पैंथर' स्टार बोसमैन के निधन को भी तवज्जो

मुंबई। साल 2020 में अमिताभ बच्चन और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'दिल बेचारा' बॉलीवुड से जुड़े दो ऐसे नाम रहे, जिन्हें लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया, जबकि यदि टेलीविजन की बात करें, तो रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सबसे अधिक हॉट टॉपिक बना रहा। दिस हैपेन्ड 2020 ट्विटर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2020 के टॉप एंटरटेनमेंट ट्वीट्स में अमिताभ बच्चन, विजय और दिवंगत हॉलीवुड स्टार चैडविक बोसमैन ने अपनी जगह बनाई है। सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' हिंदी फिल्मों को लेकर किए ट्वीट में टॉप पर रही है, जबकि टेलीविजन शोज और वेब में 'बिग बॉस' और 'मिजार्पुर 2' ने इस सूची में अपना परचम लहराया है।
  इंटरनेशनल वेब सीरीज में 'मनी हाइस्ट' को लेकर देश में सबसे ज्यादा चर्चा हुई। भारतीय मनोरंजन दुनिया में जिस ट्वीट को सबसे अधिक बार रीट्वीट किया गया, वह फरवरी में विजय के अपने फैंस के साथ ली गई सेल्फी रही। जुलाई में बिग बी ने ट्विटर पर बताया था कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं और उनके इस ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक मिले और 'ट्वीट ऑफ द ईयर' का खिताब भी मिला। 'ब्लैक पैंथर' स्टार बोसमैन का अगस्त में 43 साल की उम्र में कोलन कैंसर की वजह से निधन हो गया। वह चार साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर को लेकर किए गए ट्वीट को वैश्विक मनोरंजन के क्षेत्र में भारत में सबसे ज्यादा रीट्वीट, लाइक किया गया और इसे 'ट्वीट ऑफ इंडिया' कहा गया।
 

Related Posts