बीमा के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी स्टैन्डर्ड लाइफ (मारीशस होल्डिंग्स) ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी 1.78 फीसदी हिस्सेदारी 1,404 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है। यह बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। बिक्री दो चरणों में होगी। शुक्रवार को गैर-खुदरा निवेशकों को बिक्री की जाएगी, जबकि खुदरा निवेशकों को अगले सप्ताह बिक्री की जाएगी। स्टैन्डर्ड लाइफ कुल 3,60,00,000 इक्विटी शेयर बेचेगी जो कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 1.78 प्रतिशत है। जहां गैर-खुदरा निवेशकों को शेयर की बिक्री तीन मई को वहीं खुदरा निवेशकों को छह मई को बिक्री की जाएगी। शेयर का न्यूनतम मूल्य 390 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. (पूर्व में स्टैन्डर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि.) एचडीएफसी लि. तथा स्टैन्डर्ड लाइफ (मारीशस होल्डिंग्स) द्वारा प्रवर्तित है। इसमें जहां एचडीएफसी लि. की हिस्सेदारी 51.48 प्रतिशत है वहीं स्टैन्डर्ड लाइफ की 24.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है।