लखनऊ । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करने वाले है। कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण में करीब 60 करोड़ रुपये की लागत आई है। इंदिरापुरम के शक्ति खंड चार में करीब नौ हजार वर्गमीटर जमीन पर निर्मित भवन में सौ कमरे बनने हैं। यहां पर 300 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। भवन के निर्माण में जयपुर से लाए पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। सीएम योगी 12 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण करने वाले है। योगी आदित्यनाथ के आने को लेकर पहले से सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि इस भवन के निर्माण से अब चार धाम के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
वहीं योगी सरकार सूबे में नया किराएदारी कानून लेकर आ रही है। नए कानून के लागू होने के बाद न तो मकान मालिक मनमाने तरीके से किराया बढ़ा सकते हैं और न ही बिना किराया चुकाए किरायेदार किसी के मकान में रह सकते है। नए कानून से मकान मालिक और किरायेदार दोनों के हित सुरक्षित करने की कोशिश के साथ और उन्हें कानूनी संरक्षण मिलेगा।
रीजनल नार्थ
आज कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी