YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई और तिरुनेलवेली/मंगलुरु के बीच त्योहार विशेष गाड़ियाँ - मुंबई और हावड़ा/रांची के बीच की विशेष गाड़ियाँ

 मुंबई और तिरुनेलवेली/मंगलुरु के बीच त्योहार विशेष गाड़ियाँ - मुंबई और हावड़ा/रांची के बीच की विशेष गाड़ियाँ


मुंबई, । रेलवे अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और तिरुनेलवेली/मंगलुरू के बीच त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगी और मुंबई और हावड़ा/ रांची के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगी। विवरण निम्नानुसार है।
1) मुंबई-हावड़ा स्पेशल (दैनिक)
02259 स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 16.00.2020 को  06.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
02260 स्पेशल दिनांक 14.12.2020  को हावड़ा से 14.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
हाल्ट: दादर, कल्याण, नासिक रोड, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, शेगाँव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, भंडारा रोड, गोंदिया, राजनांदगाँव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, टाटानगर। खड़गपुर और संतरागाछी (केवल 02259 के लिए)। संरचना: 2 एसी -2 टीयर, 2 एसी -3 टीयर, 13 स्लीपर क्लास, 2 सेकंड क्लास सीटिंग और एक पैंट्री कार।
2) मुंबई-रांची स्पेशल (साप्ताहिक)
08610 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से  प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 18.12.2020 से 16.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 06.25 बजे रांची पहुंचेगी।
08609 विशेष रांची दिनांक 16.12.2020 से प्रत्येक बुधवार को 21.05 बजे रांची से रवाना होगी और तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 
हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंगपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नयन रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, एनएससी बोस जंक्शन गोमो, चंद्रशेखर जंक्शन, राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी और मुरी। संरचना : एक एसी -2 टीयर, तीन एसी -3 टीयर, 13 स्लीपर क्लास और 3 सेकंड क्लास सीटिंग।
3) मुंबई-तिरुनेलवेली सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल (साप्ताहिक)
06071 त्योहार स्पेशल दिनांक 17.12.2020 से 31.12.2020 तक हर गुरुवार को दादर से 20.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.00 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी।
06072 त्योहार स्पेशल दिनांक 16.12.2020 से 30.12.2020 तक प्रत्येक बुधवार को तिरुनेलवेली से 07.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे दादर पहुंचेगी। हाल्ट: ठाणे, पनवेल, चिपलून, रत्नागिरि, कंकावली, थिविम, मडगाँव, करवार, होन्नावर, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कन्नूर, कोझीकोड, शोरानूर, पालघाट, कोयंबटूर, तिरुप्पूर, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, मदुरै। कोविलपट्टी (केवल 06072 के लिए)।
संरचना: 1 एसी -2 टीयर, 2 एसी -3 टीयर, 7 स्लीपर क्लास और 3 सेकंड क्लास सीटिंग।
4) मुंबई- मंगलुरु सेंट्रल सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल (दैनिक)
02619 त्योहार विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 18.12.2020 से 01.01.2021 तक 15.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.30 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी। 02620 त्योहार विशेष मंगलुरु सेंट्रल से दिनांक 17.12.2020 से 31.12.2020 तक 14.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। हाल्ट: ठाणे, पनवेल, मानगाँव (केवल 02619 के लिए), खेड़ (केवल 02619 के लिए), चिपलून, रत्नागिरि, कुडाल, मडगाँव, करवार, अंकोला, गोकरन रोड, कुमता, होन्नावर, मुरदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बंडूर, कुंडूर। , उडुपी, मुल्की और सुरथकल। संरचना: 1 एसी -2 टीयर, 2 एसी -3 टीयर, 10 स्लीपर क्लास और 7 सेकंड क्लास सीटिंग। आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित त्यौहार विशेष रेलगाड़ी  संख्या06071 और 02619 एवं 02259 और 08610 विशेष शुल्क पर विशेष रेलगाड़ियों के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 12.12.2020 को आरंभ होगा। 
निम्नलिखित त्योहार स्पेशल ट्रेन मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजर रही होगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है: 
06070/06069 तिरुनेलवेली-बिलासपुर (साप्ताहिक) बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर में हाल्ट के साथ
पुणे-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक विशेष रायपुर में ठहराव
ट्रेन संख्या 02221 स्पेशल रायपुर 08.22 / 08.24 बजे आएगी/प्रस्थान और ट्रेन संख्या 02222 स्पेशल 16.35/16.37 बजे रायपुर आएगी/प्रस्थान करेगी।
इन त्योहार विशेषों तथा विशेष गाड़ियों के विस्तृत समय के लिए  डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। इन विशेष ट्रेनों में केवल  कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।

Related Posts