मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दफ्तर में जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आने का आदेश जारी किया है. सरकार ने कहा है कि, स्थायी और संविदा कर्मचारी सचिवालय और सरकारी दफ्तरों में जींस-टी शर्ट पहनकर न आएं. कर्मचारियों को प्रोफेशनल दिखने के लिए फॉर्मल कपड़े पहनने का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2018 में राजस्थान सरकार ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था. श्रम विभाग के कमिश्वर द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया था कि दफ्तर में जींस-टीशर्ट पहनकर न आएं. वहीं झारखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे आदेश दिए जा चुके हैं. साल 2012 में यूपी की अखिलेश सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में फॉर्मल कपड़ों में आने का आदेश दिया था.
रीजनल वेस्ट
सरकारी कर्मचारियों को जींस-टीशर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आने का महाराष्ट्र सरकार का आदेश