
एडीलेड । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी 17 दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट श्रृंखला आक्रामक भी हो सकती है। इससे पहले हुई सीमित ओवरों की श्रृंखला में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हल्की छींटाकशी देखने को मिली थी। कमिंस ने कहा ,‘‘ छींटकाशी के मामले में अभी तक यह दौरा दोस्ताना रहा है। मैदान पर सभी मुस्कुराते नजर आये पर टेस्ट क्रिकेट की बात अलग है क्योंकि इसमें पांच दिनों तक के लिए खेलना होता है। इसके साथ ही कहा कि प्रतिस्पर्धी और चुनौतीपूर्ण माहौल होने के कारण इसमें खिलाड़ियों पर अधिक दबाव रहता है।’’ कमिंस ने कहा कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में विकेटों से उन्हें रफ्तार और उछाल मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा ,‘‘बल्ले और गेंद में संतुलन होना चाहिये। टेस्ट मैच में एक टीम जाकर 600 रन बना दे तो देखने में क्या मजा आयेगा। गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिये कुछ होना चाहिये। कमिंस ने कहा कि वह यहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मुकाबले के लिए तैयार हैं।