YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंगसंसार) बच्चों के अधिकार पर बोले आयुष्मान

(रंगसंसार) बच्चों के अधिकार पर बोले आयुष्मान

यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बच्चों की सुरक्षा और एक सुरक्षित माहौल में इनके बड़े होने पर बात की। उन्होंने यह बात विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर की। आयुष्मान ने कहा ‎कि "हिंसा को रोका जा सकता है और रोका जाना चाहिए। माता-पिता, टीचर, समुदाय के एक सदस्य और अपनी एक जिम्मेदारी के रूप में हमारी एक भूमिका है, जिसका हमें पालन करना चाहिए। हमें बच्चों को यह समझाने के लिए उन तक पहुंचने की जरूरत है कि वे अपने माता-पिता या चाइल्ड लाइन 1098 में कॉल कर अपने साथ हो रही हिंसा के बारे में बता सकते हैं। हमें बच्चों को यह समझाने में उनकी मदद करनी होगी कि वे खुद को बचा सकते हैं।" आयुष्मान ने आगे कहा ‎कि "हमें उनके व्यवहार में आ रहे बदलावों को समझने और उसके प्रति अपनी प्रतिक्रिया देने के बारे में भी उनकी मदद करनी चाहिए।" 
 

Related Posts