YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पेन की जगह इस तेज गेंदबाज को कप्तान बना सकता है सीए : क्लार्क

पेन की जगह इस तेज गेंदबाज को कप्तान बना सकता है सीए : क्लार्क

सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को उम्मीद है कि टिम पेन के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। क्लार्क ने कहा कि  कमिंस   इसके लिए तैयार भी हो जाएंगे। मुझे खुशी है कि उसे पूर्णकालिक उपकप्तानी दी गई है। इससे पहले स्टीव स्मिथ को 2018 के गेंद से छेडख़ानी प्रकरण के बाद कप्तानी छोडऩी पड़ी थी क्योंकि उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उसके बाद से पेन टेस्ट टीम के और आरोन फिंच वनडे टीम के कप्तान हैं। क्लार्क ने कहा, अभी फिंच अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं और पेन भी। कमिंस के पास सीखने और अनुभव लेने का अवसर है। उम्मीद है कि उसे कुछ मैचों में कप्तानी दी जाएगी। चाहे आस्ट्रेलिया ए के लिए या अभ्यास मैच में। उन्होंने इस बात से भी मना किया है कि कप्तानी के लिए गेंदबाज की बजाय बल्लेबाज ही सही रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। आजकल इतना क्रिकेट हो रहा है कि बल्लेबाज कई बार घायल हो जाते हैं। गेंदबाज चोटिल हो जाते हैं। उन्हें आराम देना जरुरी होता है। सही व्यक्ति कप्तान होना चाहिए फिर चाहे वह गेंदबाज हो या बल्लेबाज।
 

Related Posts