YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी के हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज, पहले चरण में 13 नए मेडिकल कॉलजों को योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

यूपी के हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज, पहले चरण में 13 नए मेडिकल कॉलजों को योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

लखनऊ । कोरोना काल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भारी भरकम धनराशि खर्च कर चुकी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संकल्प लिया है कि सूबे के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पहले चरण में 13 नए राजकीय मेडिकल कॉलज स्थापित किए जाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 
योगी कैबिनेट ने कानपुर देहात, चन्दौली, लखीमपुरखीरी, बुलन्दशहर, सोनभद्र (एडी), पीलीभीत, औरैया, ललितपुर, कुशीनगर, गोंडा, सुल्तानपुर, बिजनौर, कौशाम्बी मे नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने को मंजूरी दी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह राजकीय मेडिकल कॉलेज केन्द्र सरकार की सहायता से जिला चिकित्सालय/रेफरल अस्पताल को उच्चीकृत कर स्थापित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सहायतित योजना (फेज-3) के अन्तर्गत 14 जिलों कानपुर देहात, चन्दौली, लखीमपुरखीरी, बुलन्दशहर, सोनभद्र (एडी), पीलीभीत, औरैया, ललितपुर, कुशीनगर, गोण्डा, सुल्तानपुर, बिजनौर, कौशाम्बी एवं अमेठी का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए किया गया है। 
 

Related Posts